बीकानेर। शहरी मनरेगा योजना में मजदूरी नहीं मिलने से परेशान महिला श्रमिकों ने आज अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दुलीचंद मीना से मुलाकात कर पारिश्रमिक दिलवाने की मांग की। इस दौरान इन महिलाओं ने शिकायत दर्ज करवाई कि वे पिछले चार महीनों से लगातार म्यूजियम और ओटीएस ऑफिस में काम कर चुके है। लेकिन अब तक मजदूरी नहीं मिली है। जिसके चलते उनका परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को बताया कि सरकार की ओर से तय मजदूरी नहीं मिलना भी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इसको लेकर अनेक बार अधिकारियों को गुहार लगाई जा चुकी है। परन्तु अब तक सुनवाई नहीं हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि वे जल्द उनका पारिश्रमिक दिलवाएंगें।