यहां विवाह मायरे में घुसी महिला,उठा ले गई बैग,गहने-लाखों रूपये थे नकदी
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में एक महिला विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गई। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक महिला बैग को लेकर भाग रही है। जानकारी मिली है कि संपत पैलेस में शांतिलाल सेठिया के पुत्र चिरंजीव सेठिया का विवाह है। जिसमें मायरे का कार्यक्रम चल रहा था कि इस दौरान हरी साड़ी पहनी एक महिला कार्यक्रम का हिस्सा बनी और मौका पाकर एक बैग को उठा लिया। इस बैग में करीब दो से तीन लाख रूपये के गहने और नकदी रू पये थे। जिसे उठाकर महिला पिछले दरवाजे से रफुचक्कर हो गई। जब परिवार वालों की इसकी भनक लगी तो उनके होश उड़ गये और उन्होंने भवन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सारा मामला सामने आया।
एक दिन पहले मोबाइल चोरी होता बचा
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही एक युवक भी इसी तरह भवन में घुस गया और भवन की दूसरी मंजिल पर पहुंच एक कमरे से आईफोन लेकर भागने की फिराक में था कि परिवार के किसी सदस्य की नजर पड़ गई। युवक को पकड़कर गंगाशहर थाना पुलिस के हवाले कर दिया  गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *