इंसान की जिंदगी के साथ मौत का खेल वो भी प्रशासन के नाक के निचे.ये जो रोड है मैन रोड है लालगड़ से कोटगेट तक, और ये दृश्य है सुभाष मार्ग चौखूंटी क्षेत्र का. यहां पर आसपास की जितनी भी अवैध मिट, चिकन की दुकाने है वो सारी गंदगी(मांस )इस मैन रोड पर ड़ालते है. और यही गंदगी से गंदा मांस चुनकर आये दीन महिलाए चुनकर बनाकर खाती है. ये अवैध मिट की दुकाने वाले इंसान की जिंदगी के साथ खिलवाड़ तो कर रहे है मगर प्रशासन सब कुछ जानते हुवे इनके खिलाफ कार्य वाही क्यों नहीं कर रहा. क्या प्रशासन बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है. हालात ये है की आस पास के रहने वाले तो परेशान हो ही रहे है. इस मैन रोड से गुजरने वाले भी बहुत परेशान हो रहे है. समय रहते अगर कोई कार्यवाही नहीं हुवी तो हमें ही कुछ करना होगा. कैसे ये महिलाए गंदगी के ढेर से मांस के टुकड़े चुनकर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. आज ये वीडियो मैंने खुद ने बनाया है.आप वीडियो मे देखिये कैसे एक आदमी सरे आम गंदा मीट के टुकड़े डाल रहा है. अगर समय रहते प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो अयूब क़ायमखानी ने कहा है की वो अपनी टीम के साथ मोहल्ले के लोगो के साथ मिलकर कोई बड़ी कार्यवाही करेगा. अगर कुछ बड़ी घटना या झगड़ा हुवा तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *