पुलिस थाना सायला क्षेत्र के देता कल्ला गांव में कृषि बेरे पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार
जालोर के सायला थाना क्षेत्र के देता कल्ला गांव में कुश दिनों पूर्व मध्यरात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा कृषि बेरे पर घर में प्रवेश कर वृद्ध दम्पति को बन्धक बनाकर घर में से गहने व रूपयों की लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में जालोर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आपको बता दे की लूट के मामले में जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमें बनाई जिसमे एडिशनल एसपी मोटाराम गोदारा, भुपेन्द्रसिह त्वरित अनुसंधान सैल जालोर एवं वृताधिकारी गौतम जैन व सायला थानाधिकारी महेन्द्रसिह के नेतृत्व ने तकनीकी एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बारीकी से अनुसंधान किया गया एवं आज इस मामले में जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया।
