महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत ओर प्रदेश उपचुनाव में सात में से पांच सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर आज बीकानेर भाजपा जिला कार्यालय पर शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अगुवाई में विधायक जेठानंद व्यास की उपस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा ने उपचुनाव में भाजपा की जीत का श्रेय प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा और महाराष्ट्र में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया।