बीकानेर दौरे पर आए युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन का आज सर्किट हाउस पहुंचने पर शहर के लोगो और खेल संघो से जुड़े प्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस दौरान डॉ.नीरज के पवन संभाग में चल रही विभागीय गतिविधियों और विविध निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। डॉ. नीरज के पवन ने कहा कि संभाग मुख्यालय पर बजट घोषणा के तहत स्पोर्ट कॉलेज खोला जाएगा वही हम कोशिश कर रहे है की सरकार की और से यहां खेल गतिविधियों को अच्छे से चलाया जाए। योजनाओ का लाभ खिलाड़ियों को मिले। युवाओ को खेलो से जोड़ने के लिए सरकार जल्द खेलो राजस्थान लांच करने वाली है जिसमे गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक खेलो के आयोजन किए जाएगे। क्योकि में बीकानेर में रहा हु इस लिए जहा कमियां है
उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
वही उन्होंने स्पोर्ट स्कूल की समस्याओ को लेकर जल्द शिक्षा विभाग से बात करने का आश्वासन भी दिया।
