बीकानेर के गोकूल सर्किल स्थित पंडित मनमोहन किराडू द्वारा स्थापित शिव शक्ति साधन पीठ पर आज भैरु अष्ठमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में मुम्बई से आई टीवी व फिल्म अभिनेत्री अपरा मेहता ने भी शिरकत कि। क्योकि सांस भी कभी बहु थी सीरियन से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री अपरा मेहता ने आज महाराष्ट्र में आए भाजपा की जीत पर ख़ुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि लाड़ली बेहना के कारण भाजपा ने महिलाओ का दिल जीता जिसके बाद महिलाओ ने ज्यादा मतदान भाजपा के पक्ष में किया है।