होटल को बम से उड़ाने की धमकी
चौथ का बरवाड़ा स्थित पांच सितारा होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट को बम से उड़ने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में स्थित प्रसिद्ध पांच सितारा होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल की मेल आईडी पर बम से उड़ने की धमकी के बाद हड़कंप पर मच गया है। स्थिति को देखते हुए मौके पर सबसे पहले चौथ का बरवाड़ा पुलिस पहुंची। उसके बाद सवाई माधोपुर से स्पेशल टीम को बुलाया गया है ।फिलहाल होटल के अंदर तलाशी अभियान जारी है तथा अब तक जो जानकारी है उसके अनुसार प्रशासन इसे अफवाह बता रहा है। सवाई माधोपुर जिले में कुछ दिनों से होटल को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिल रही है। कुछ दिन पहले होटल शेर बाघ को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने बताया कि आज शनिवार दोपहर होटल के अधिकृत मेल आईडी पर होटल को बम से उड़ाए जाने की धमकी भरा मैसेज मिला। इसके बाद पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया। स्थिति को देखते हुए सवाई माधोपुर से स्पेशल टीम को बुलाया गया। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी होटल के अंदर तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस मामले को लेकर कोई खास जानकारी नहीं मिली है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह एक अफवाह है। फिर भी स्पेशल टीम होटल के अंदर एक-एक चीज को देख रही है। दूसरी और होटल प्रबंधन ने इस पूरे मामले को पूरी तरह से गोपनीय बनाए रखा तथा पर्यटकों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। बाद में पुलिस को देखने के बाद पर्यटकों में हलचल जरूर देखी गई। मामले को लेकर चौथ का बरवाड़ा थाना से जुड़े मुकेश कुमार ने बताया कि अभी तक जो मेल आया था उसके अनुसार कोई भी विस्फोटक चीज नहीं मिली है। फिर भी ऐहतियात के तौर पर जयपुर से भी स्पेशल टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
