बीकानेर। शहर में नगर निगम के विकास के दावे कितने सार्थक है। इसकी बानगी आज शास्त्री नगर में देखने को मिला। जब सीवरेज के लिये खोदे गये गड्डे में बाइक सहित सवार गिर गया। गनीमत यह रही कि बाइक सवार के गंभीर चोटें नहीं आई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शास्त्री नगर गेट नं. 1 के सामने सीवरेज चैम्बर के पास मुख्य सडक़ पर स्थित जमीन धसने से लगभग 30 फुट गहरा गड्डा व लगभग 6 फुट चौडा हो रखा है। पिछले 6 माह से यह गड्डा हो रखा है पूर्व में दो बार राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवायी गयी थी। लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हुआ दो बार सुपरवाईजर एवं जेईएन को भी उक्त खतरनाक गड्डे की स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया। परन्तु आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है और इसका नतीजा ये हुआ कि एक वाहन चालक अपनी बाइक सहित इसमें गिर गया जिससे उसके कई जगह चोटे आई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि इसको लेकर निगम व जिला प्रशासन स्तर पर अनेक बार पत्र व्यवहार किया जा चुका है। किन्तु स्थिति वहीं ढाक के तीन पात वाली बनी हुई है।