बीकानेर। सादुल स्पोटर्स स्कूल में छ:सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर चला आ रहे आन्दोलन की कड़ी में आज जिले के नौनिहाल खिलाडिय़ों ने स्कूल से कलक्टर परिसर तक पैदल मार्च निकाला। इन खिलाडिय़ों ने रोष जताया कि स्कूल के खस्ता हाल के दुरूस्तीकरण के लिये पिछले एक सप्ताह से पूर्व खिलाड़ी आन्दोलनरत है और भूख हड़ताल पर बैठे है। उसके बाद भी न तो स्थानीय प्रशासन,न शिक्षा विभाग और न ही सरकार का कलेजा पसीज रहा है। जिसके कारण अनशनकारियों की भी तबीयत बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार मैडल की आस लगाएं बैठी है और खिलाडिय़ों को न अच्छी डाइट मिल रही है और न ही सुविधाएं। ऐसे में अच्छे खिलाड़ी कैस तैयार होंगे। जबकि शिक्षा विभाग के स्वयं के अधिकारी इस बात को स्वीकार कर चुके है कि स्कूल में सुविधाओं का अभाव है। फिर भी उच्चाधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।