बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में नगर निगम की ओर से आमजन के लिये निर्मित सुलभ शौचालय का उद्घाटन महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने किया। इस मौके पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से महापौर का सत्कार किया गया। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता मिशन की सोच को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम में अस्पताल परिसर में शुलभ शौचालय का निर्माण करवाया है। आगे भी निगम की ओर से लोक कल्याण के लिये काम किये जाते रहेंगे। कार्यक्रम में ट्रोमा सेन्टर के चिकित्सक डॉ कपिल सहित अनेक जने मौजूद रहे।