निर्माणाधीन सड़क पर कब्जा करने के विरोध में मोहल्ले वासियों ने प्रदर्शन कर आयुक्त को ज्ञापन सोपा। जानकारी के अनुसार रानीसर बास क्षेत्र में मोहल्ले में बन रहे नाले के पास निर्माणाधीन सड़क पर व्यक्ति विशेष द्वारा कब्जा करने के विरोध में पार्षद प्रतिनिधि शंभू गहलोत के अगुवाई में प्रदर्शन पर उतर आए लोगों का आरोप है कि मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।उसको मना करने के बाद भी कब्जा हटाया नहीं जा रहा। इस सरकारी भूमि पर सड़क का निर्माण का काम चल रहा है।लेकिन निर्माणाधीन सड़क का इस कब्जे के कारण काम रुका हुआ है। अगर इसे नहीं हटाया गया तो आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है।
