नियमतिकरण की माँग को लेकर पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ का धरने का 22वाँ दिन
आज बीकानेर निदेशालय सामने पिछले 4 नवंबर से चल रहे आज धरने का 21वां दिन था जिसमें
संभागवार जारी कार्यक्रम के अनुसार पाली संभाग के पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक बीकानेर निदेशालय जे सामने चल रहे धरने में
प्रमुख मांग नियतिकरण को लेकर धरने में शामिल हुए । और सरकार से इस संविदा शोषण से मुक्ति दिलाने की मांग की। कई वर्षों से लगातार अल्पमानदेय पर काम कर रहे हैं और सरकार अभी तक सुविदाकर्मीयो की ओर ध्यान नहीं दे रही है। धरना स्थल पर शिक्षक नेता स्व.श्रवण पुरोहित को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
धरने में शामिल होने वाले प्रमुख धरनाथियों के नाम इस प्रकार है पाली से जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह रायरा ,बीकानेर जिलाध्य्क्ष राकेश गहलोत, प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर जोशी, महिला शक्ति में अरुण जी,मंजू कौशिक ,उर्मिला जोशी ,सुनीता शर्मा, सांचौर से केसर सिंह, पाली जिला उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह जी राठौड़ बीकानेर भंवर दान देपावत, प्रकाश गोयल अरुण कुमार ,शिव भाटी , बलराम गोदारा, महेश जोशी ,श्रवण राजपुरोहित, रविन्द्र जैन, डालूराम चौधरी ,श्रवण सिंह पाँचू सहित आदि पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक शामिल हुए
