हिंडौन सिटी
विधायक अनीता जाटव के पति विक्रम जाटव के अवैध अतिक्रमण पर चला सरकारी पीला पंजा।*
जल भराव त्रासदी के समय रैली का पुरा निवासियों ने कलेक्टर, एसडीम, नगर परिषद आयुक्त, को विधायक पति के अतिक्रमण के कारण उनके घरों में जल भराव की समस्या पैदा होने पर दिया था ज्ञापन।
वहीं हिन्डौन विधायक अनीता जाटव संपूर्ण कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह लगाती हुई आई नजर प्रशासन तथा नगर परिषद की कार्यवाही को बताया राजनीति के दबाव से प्रेरित एवं द्वेषतापूर्ण।
खारी नाले पर अन्य जगहों पर अवैध अतिक्रमणों कोई भी कार्यवाही नहीं करने का लगाया आरोप।
वहीं हिन्डौन विधायक अनीता जाटव नगर परिषद एवं प्रशासन की कार्यशैली पर हुई आक्रोशित।
हिन्डौन विधायक ने अतिक्रमण के आरोपों को सिरे से नकारा।
वहीं प्रशासन ने बताया कि विधायक पति को कई बार नोटिसों के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु किया था सूचित।
