भूखण्ड का पट्टा बनवाने को लेकर 3 हजार की रिश्वत लेते कोटा विकास प्राधिकरण के पटवारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार
कोटा विकास प्राधिकरण के पटवारी को मंगलवार को भूखण्ड का पट्टा बनवाने को लेकर 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी कोटा के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को परिवादी ने शिकायत दी थी कि सोगरिया में उसके भूखण्ड का पट्टा बनवाने को लेकर पटवारी रॉकी ने उससे 18 हजार की रिश्वत मांगी थी।15 हजार रुपये वह परिवादी से पहले ले चुका था बाकी 3 हजार की रिश्वत लेते आज उसे ऑफिस में गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइट एसीबी अधिकारी
