1- वेजरीवीजन एवं पेंशन रिवीजन
2- 4G एवं 5G सेवाएं को प्रारम्भ करने
3- 2nd VRS का विरोध
4- केजुअल मजदूरों को मिनिमम वेज
आदि मांगो को लेकर BSNL EU, AIBDPA एवं CCWF के सयुंक्त मोर्चे के केंद्रीय नेतृत्व के आव्हान पर सेवारत एवं सेवानिवृत कर्मचारीयों ने GMTD बीकानेर कार्यालय के गेट पर धरना दिया गया। धरने में बीएसएनएल ईयू के जिला सचिव गुलाम हुसैन , परिमंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश भार्गव,सहायक जिला सचिव विकास भंडारी, मोहम्मद हनीफ, भवानी शंकर JE, AIBDPA के जिला सचिव रशीद अहमद , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार बीनावरा, जगदीश प्रसाद, मोहम्मद अहमद कादरी, रेवत राम, पूनम राम लिख,केशु भारती,करनी सिंह, डी के शर्मा,भंवर लाल माली, मदनलाल आदि ने भाग लिया और मोहता रसायन शाला सचिव कॉ अब्दुल रहमान कोहरी रोड़वेज यूनियन के सचिव कॉ श्री गिरधारी लाल जी ने भी समर्थन दिया
