संसद में मामला उठने के बाद रेलगाड़ियों में बेड रोल के मामले में रेलवे सतर्क हो गया है। रेलवे की ओर से उपलब्ध करवाए जाने वाले बेड रोल की हाइजीनिक तरीके से सफाई के सभी तरीके अपनाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर के सांसद कुलदीप इंदौरा ने लोकसभा में रेलवे के बेड रोल से संबंधित सवाल उठाया था जिसका जवाब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया था

रेलवे के उच्च अधिकारियों ने पिछले दो-तीन दिनों में रेलवे की ओर से संचालित लांड्रियों को औचक निरीक्षण किया और वहां काम करने वाले कर्मचारी, मशीनों, केमिकल और अन्य उपकरणों की जांच की। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता राहुल गर्ग और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव के नेतृत्व में लॉन्ड्री का निरीक्षण किया गया।
सीनियर डीसीएम भूपेश यादव ने बताया कि बीकानेर मंडल मुख्यालय पर सभी बेडरोल ऑटोमेटिक मशीनों से धोए, सुखाये और प्रेस किए जाते हैं । इसमें हाइजीन का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाता है, यहां तक सभी कर्मचारी चेहरे पर मास्क लगाकर हाथों में ग्लवज पहनकर कपड़ों को छूते हैं।
बाइट –भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *