कोटा राजस्थान
जानलेवा हमले के 05 आरोपी गिरफ्तार
कोटा। रेल्वे कालोनी थाना क्षेत्र में हुये जानलेवा हमले के 05 आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक शहर डॉ अमृता दुहन ने बताया कि थाना रेल्वे कॉलोनी कोटा शहर मे दिनांक 23 नवम्बर 2024 को दशहरा ग्राउन्ड तुल्लापुरा के पास हुए जानलेवा हमले के 05 आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में वृताधिकारी वृत्त द्वितीय आरपीएस गंगासहाय शर्मा के नेतृत्व मे पु.नि./ थानाधिकारी थाना रेल्वे कालोनी कोटा शहर रामस्वरुप मीणा के नेतृत्व में में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए रेल्वे कालोनी थाना क्षेत्र के दशहरा ग्राउन्ड तुल्लापुरा मे लाठी, डन्डो व बेसबॉल से हुए जानलेवा हमला कर फरार हुए मुल्जिमानो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
घटना का विवरण एंव कार्यवाही
दिनांक 24 नवम्बर को फरियादी शुभम शर्मा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित तहरीर रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 23.11.2024 को में मेरे मित्र संतोष निवासी पूनम कोलोनी कोटा कि शादि में खाना खाने शिव मंदिर दशहरा ग्रांउड पर आय था जहां पर मुझे जब्बार मेरा दोस्त मिला था उसके बाद मैनें व जब्बार ने साथ खाना खाया था हम दोनों दोस्त खाना खा रहे थे तब सामने बैठे खाना खा रहे चार पांच आदमी हमें घुर रहे थे जैसे ही में खाना खा कर मेरे दोस्त जब्बार के साथ समय 12.00 बजे करीब बाहर मेरी कार रजि.नं. एच. आर. 26 सी यू 7765 से बैठकर जाने लगा तो मुझे एक लङके ने पत्थर फेंका जो मेरी कार के ड्राईवर साईड पर आकर लगा इस पर मैने कार रोकी तो मुझे सात आठ आदमीयों ने मेरी कार को रोक लिया व बेस बॉल के डंडे से कार के आगे के कॉच तोङ दिये में बाहर निकला तो उक्त सभी सात आठ आदमियों ने मुझे घेर लिया व मेरे साथ बेसबॉल के डंडे व धारदार हथियार से मारपीट करने लग गये जिससे मेरे दांयी आंख के उपर व निचे सिर में पिछे व नाक पर बांयी तरफ गंम्भीर चोट आयी है उक्त लोगों ने कार रजि. नं. आरजे 20 सीडी 2056 मेंसे बेसबॉल के डंडे व धारदार हथीयार निकालकर मेरे साथ मारपीट कि है उक्त व्यक्तियों में से एक व्यक्ति जतिन शर्मा पुत्र कमल शर्मा निवासी संजय नगर को में जानता हूं। झगडे के समय जतिन ने मेरी सोने की चैन छिन ली व मेरा मोबाइल तोङ दिया जिससे मेरे मोबाइल का नूकसान हो गया। इत्यादी पर थाने मे मु.न. 373/24 धारा 189 (2),115(2),126(2),303(2), 324 (2) बीएनएसए मे आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।
वारदात का खुलासाः-
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये प्रकरण को ट्रैस आउट कर मुल्जिमान की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु रामस्वरुप मीणा थानाधिकारी थाना रेल्वे कालोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठीत टीम द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुये मुखबीरी, आसुचना संकलन, संदिग्ध अपराधियो से पुछताछ, तकनीकी सहायता एंव टीम द्वारा अपने पुराने अनुभव के आधार पर मुल्जिमानो का लगातार पिछा करते हुये
06 दिसम्बर 2024 को मुलजिमान 1. जतिन शर्मा पुत्र कमल शर्मा उम्र 23 साल निवासी गली नम्बर 7 संजय नगर थाना भीमगजमण्डी कोटा शहर 2. गजेन्द्र सिंह उर्फ पीलु पुत्र भंवर सिंह उम्र 33 साल निवासी गली नम्बर 1 पुनम कोलोनी थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर 3. वीरेन्द्र उर्फ बन्टी पुत्र भंवर सिंह उम्र 28 साल निवासी गली नम्बर 1 पुनम कोलोनी थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर 4 मान सिह उर्फ आसु पुत्र यशवन्त सिह उम्र 21 साल निवासी गली नम्बर 1 पुनम कोलोनी थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर 5. कोशल सिंह पुत्र खुमान सिह उम्र 25 साल निवासी पंचायत समिति के पास थाना कोतवाली बारा को डिटेन कर बाद पुछताछ प्रकरण हाजा में जुर्म धारा 189 (2), 126(2),115(2),324(2),110 बी. एन. एस. के तहत गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानो से प्रकरण हाजा में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *