बीकानेर में दो अलग समुदाय के युवक-युवती के घर से चले जाने और
नगर निगम की ओर से मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
युवती के पिता ने इस मैरिज सर्टिफिकेट को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बनाने का आरोप लगते हुए सदर थाने में 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुरे मामले की जांच सीओ सदर को सौपी गई है। दरसल सुजानदेसर की गंगा रेजीडेंसी निवासी शिव कुमार राखेचा की बालिग युवती अपने घर से लापता हो गई थी, जस पर उन्होंने 10 दिसंबर को गंगाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। गुरुवार को युवती एक युवक के साथ पुलिस के समक्ष पेश हुई और दोनों ने शादीशुदा बताया। नगर निगम से 9 दिसंबर को बना मैरिज सर्टिफिकेट भी पेश किया। पिता क आरोप है की नगर निगम से फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक दिन में मैरिज सर्टिफिकेट तैयार करवाया गया। इस पर उन्होंने युवक जुबेर खान,शहजाद खान,बेबी शहनाज और कर्मचारी अशोक व चंचल चांवरिया के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
वही नगर निगम प्रशासन ने भी पुरे मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन किया है। वही हिन्दू संगठनों के लोगो ने प्रशासन से पुरे मामले उचित जांच कर दोषियो पर कार्रवाई की मांग रखी है।
