चौरासी(डूँगरपुर)-राजस्थान
शराब तस्करी के खिलाफ धम्बोला पुलिस की लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्रवाई, ट्रक से पकड़ी 15 लाख की शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार !
डूंगरपुर जिले की धम्बोला थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है | थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान के नेतृत्व में पुलिस ने थाने के बाहर नाकेबंदी के दौरान शराब से बड़े ट्रक को जब्त किया है | वही ट्रक से 15 लाख की शराब बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है | ब्लेंकिट की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी | फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है |
डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाने के थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के आदेशानुसार, एएसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन ओर सीमलवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक राजकुमार राजोरा के सुपरविजन में एरिया डोमिनेशन के तहत पुलिस की ओर से थाने के बाहर नाकेंबंदी शुरू की गई | नाकेबंदी के दौरान जोगपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया गया | पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम गांव रगड़िया,वेजलपुर रोड, गोधरा गुजरात निवासी रमजानी पुत्र याकूब चरखा मुसलमान
होना बताया | वही चालक ने ट्रक में ब्लेंकिट होना बताया | लेकिन मुखबिर की सुचना पक्की होने पर पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में ब्लेंकिट की आड़ में राजस्थान निर्मित शराब के कार्टन भरे हुए थे | जिस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त किया | वही आबकारी अधिनियम में चालक रमजानी को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने ट्रक से राजस्थान निर्मित शराब के 354 कार्टन बरामद किये | जिनकी बाजार की कीमत करीब 15 लाख रूपये बताई जा रही है | इधर पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब को प्रतापगढ़ से भरकर गुजरात तस्करी करना बताया है | फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है | गौरतलब है की धम्बोला थाना पुलिस ने कल भी एक लोडिंग टेम्पो से डेढ़ लाख की शराब जब्त की थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *