बीकनेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिन पर आयुष्मान रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बड़ी संख्या में लोगो रक्तदान कर रहे है। जिले में कुल 11 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया गया है। शहर में शिविर का अवलोकन करने आए राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष डॉ. सी.आर.चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन और सरकार के एक वर्ष का उत्सव साथ साथ है। युवा उत्साह के साथ रक्तदान कर रहे है। रक्तदान को महादान कहा जाता है। इस रक्त से कई जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिलेगा।
