बीकानेर के सर्किट हॉउस में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री डॉ बीडी कल्ला व जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने सरकार के एक साल के कार्यकाल को पूरी तरीके से फ्लॉप बताया। पूर्व मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है,डवलपमेंट में भी सरकार एक साल में पिछली सरकार द्वारा स्वीकृत कार्यों को भी पूरा नहीं कर पाई है। एक साल में बीकानेर में भी कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। चाहे नए कॉलेज हो,सीएचसी हो,चाहे आयुर्वेद कॉलेज का मामला सरकार कुछ नहीं कर पाई है। शहर अवैध नशे का व्यापार हो रहा, चोरी और नकबजनी की घटनाए बढ़ रही है। ऐसे में सरकार को आगे आकर जनता की तकलीफों को सुनकर उनका समाधान करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *