बारां/राजस्थान
कोतवाली तलावडा रोड़ पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार
बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि दिनाँक 17.12.2024 को फरियादी श्री गनराज पुत्र जमनालाल जाति अहीर उम्र 50 साल निवासी मोठपुर थाना कोतवाली बारां द्वारा मेडिकल कोलेज कोटा मे पेश किया गया प्रार्थना पत्र वापसी थाना पर श्री रामलाल हैड कानि ने इस आशय का लाकर पेश किया कि मैं गाँव मोठपुर का रहने वाला हूं आज दिनांक 17-12-2024 के समय 5.30 पी.एम. कि बात है कि मैं बारां से मेरी मोटरसाईकिल से धान मण्डी बारां में धान बेचकर वापस घर जा रहा था कि रास्ते में फोर लाईन पर पहुँचा तो मेरे एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस पर तीन व्यक्ति 1. लक्की पुत्र अमजद, 2. सलमान पुत्र जमाल हुसैन (भाया) निवासी मोठपुर, 3. अतु पुत्र कालूलाल जाति मुसलमान निवासी करवरी कला थाना भंवरगढ ने मेरे को जाते हुए को हाईव एन.एच-27 पर रोकने की कोशिश की मैनें मोटरसाईकिल नहीं रोकी तो यह तीनों लोग मोटरसाईकिल लेकर मेरे पीछे पड गये मेरे मोठपुर पहुँचने से पहले इन तीनों ने अपने मोटरसाईकिल को मेरे से आगे निकालकर मेरी मोटरसाईकिल रोक ली व तीनों ने मेरे को जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर फायर किया पहला फायर लक्की ने देशी कट्टे से फायर किया तो मेरे दाहिने पैर के कुल्ले पर लगा दूसरा फायर सलमान ने किया जो मेरी मोटरसाईकिल के आगे टोपे पर लगा व अत्तू ने तीसरा फायर किया तो पीछे मोटरसाईकिल पर एंडीगेटर पर लगा फिर यह लोग मेरे ऊपर फायर करके ठूंसरा गांव की तरफ मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गये । घटना की सुचना मिलने पर राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के सुपुरवीजन मे ओमेन्द्र सिह शेखावत वृताधिकारी बाराँ के नेतृत्व मे वासुदेव सिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोतवाली बाराँ मय जाप्ता एवम् सत्येन्द्र सिंह प्रभारी डी.एस.टी टीम द्वारा मुलजिमान की तलाश प्रारम्भ की गई । मुखबिरान की आसुचना व तकनिकी विश्लेषण से वक्त घटना से फरार आरोपीगण को पुलिस थाना कोतवाली बाराँ की टीम व जिला विशेष टीम द्वारा मुलजिमान को तुरन्त ही राउण्ड अप कर गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार शुदा मुलजिमान से घटना के बारे मे व घटना मे प्रयुक्त हथियार व कारतुसो के बारे मे अनुसन्धान जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *