बीती रात अपने दोस्त को पीजी में छोडऩे आए गंगानगर के एक हिस्ट्रशीटर पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी, लोहे की रॉड से वार कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। उस पर तलवार से भी वार किए। उसे गंभीर हालत में गंगानगर जिला अस्पताल लाया गया। जहां से पीबीएम अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अलसुबह दम तोड़ दिया। मृतक के भाई गुरूराज वर्धन सिंह ने आरोप लगाया है कि रीको ट्रॉली यूनियन प्रधान ठाकरांवाली निवासी गुरजीत सिंह,उसके भांजे नवजोत सिंह, बबू बाठ, जंटा निहंग, जश्नप्रीत सिंह, हमजोत सिंह, जश्न बराड़, आकाश सहित 20 जनों ने हमला किया। जिन्हें श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी ने शह दे रखी है। मृतक कुलजीत राणा का शव पुलिस की मौजूदगी में परिजनों के सुपुर्द किया गया।
