बीकानेर। जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने तीन घंटे तक चली जनसुनवाई में 86 प्रकरणों पर सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समुचित और समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त की कई प्रकरणों में समयबद्ध जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए।जनसुनवाई में सरकारी भूमि व सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने, सीमा ज्ञान करवाने,पेंशन जारी
करने,सीवरेज और क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण करवाने, यूआईटी द्वारा
आवंटित पट्टे जारी करने जैसे प्रकरण सामने आए।
