पिछले कई दिनों गंगाशहर अस्पताल में रात को नहीं मिल रहा ईलाज,इसको लेकर गंगासागर फाउंडेशन के नेतृत्व में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी को ज्ञापन
गंगाशहर स्थित राजकीय जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से रात्रि कालीन सेवाएं बंद है। इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने गुरुवार दोपहर 12 बजे गंगासागर फाउंडेशन के नेतृत्व में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य गुंजन सोनी को ज्ञापन सौंपा और अस्पताल में पुनः रात्रि कालीन सेवाएं शुरू करने की मांग की। इस दौरान स्थानीय नेता हेमंत कातेला ने कहा कि अगर जल्द से जल्द रात्रि कालीन सेवाएं शुरू नहीं की जाती है तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे। दरअसल, गंगाशहर सहित आसपास के क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों लिए सहुलियत के लिए सरकार ने गंगाशहर में अस्पताल का निर्माण करवाया। जहां पूरे स्टाफ के साथ ईलाज में काम लिये जाने वाले इक्प्यूपमेंट उपलब्ध करवाये। उसके बावजूद पिछले कई दिनों से यह अस्पताल के समय में बंद रहता है, यहां पहुंचने वाले लोगों को अस्पताल के गेट पर ताला लगा हुआ मिलता है। जिसका विरोध पिछले दिनों से लगातार जागरूक लोगों द्वारा किया जा रहा है और अस्पताल को 24 घंटे सुचारू करने की मांग कर रहे है, परंतु मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है। हेमंत कातेला ने बताया कि गुरुवार को मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से मिलकर स्थिति से अवगत करवाया और अस्पताल को 24 घंटे सुचारू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है लोगों के साथ सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
