केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेसजनों ने गुरुवार को अंबेडकर सर्किल से कलक्टर परिसर तक कैडल मार्च निकाला और अमित शाह के इस्तीफा दिए जाने की मांग की। बी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुमित कोचर के नेतृत्व में निकाले कैडल मार्च में रोष जताया गया कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के लिए अप शब्द बोले हैं। उन्होंने इसे बाबा साहब और देश के संविधान का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह देश से माफी मांगे और अपने गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा है कि पूरे देश भर में कांग्रेस की ओर से विरोध जताया जा रहा है। भाजपा संविधान को खत्म करना चाह रही है लेकिन,हमारे नेता राहुल गांधी संविधान को किसी भी हालत में खत्म नहीं होने देंगे।
