बीकानेर। जयपुर-जोधपुर बाइपास पर आएं दिन होने वाली दुर्घटनाओं से व्यथित गाढ़वाला के लोगों ने सरपंच प्रतिनिधि की अगुवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर घुमचक्कर बनवाने की मांग की। लोगों का कहना था कि इस स्थान पर आएं दिन दुर्घटनाओं में वाहन चालक,राहगीर अकाल ही मौत का शिकार होते है। जिसको देखते हुए घुमचक्कर व स्पीड ब्रेकर बनवाने की कृपा करें। शिष्टमंडल में सुमेर,मोहनराम,सुनील,घोर सिंह,रामस्वरूप,जेठाराम,शिवरतन सिंह,मनोज सिंह,राजूसिंह,प्रेम भांभू,सतपाल,बाबू भाई,विक्रम सिंह,रामजस,अर्जुनराम,नारायण सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *