झालावाड़ राजस्थान
झालावाड़ जेल परिसर में बाहरी सुरक्षा में तैनात RAC जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग,एक जवान घायल
राजस्थान के झालावाड़ की जिला जेल परिसर में सुरक्षा में तैनात RAC के जवान ने अचानक सरकारी राइफल से अंधाधुंध फायरिंग करदी जिसमे एक RAC का जवान अशोक घायल हो गया जिसको झालावाड़ मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह घटना को अंजाम देने वाले आरोपी जवान राम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना रात्रि की है पुलिस एवं जेल प्रशासन के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि को ड्यूटी एक्सचेंज करने को लेकर आरोपी जवान राम सिंह व एक अन्य जवान अशोक के बीच कहासुनी हो गई थी। बताया जा रहा है की इस दौरान विवाद में RAC जवान राम सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से परिसर में अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिससे परिसर में हड़कंप मच गया हालांकि घटनाक्रम जेल के बाहर लगे हुए सुरक्षा प्रहरियों के बीच हुआ था। वही घटना को लेकर जेल एवं पुलिस के अधिकारी कैमरे के सामने बोलने के लिए तैयार नहीं है। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए फायरिंग में घायल हुए जेल के सुरक्षा प्रहरी RAC जवान अशोक ने बताया कि वह रात को जिला कारागृह की बाहरी सुरक्षा में तैनात था। ड्यूटी बदलने के दौरान राइफल जमा करते समय दूसरा प्रहरी रामसिंह मीणा अचानक से उसके ऊपर भड़क गया और उसके पास मौजूद राइफल में मैगजीन लगाकर कई राउंड फायरिंग कर दी। उसने किसी तरह जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन एक गोली उसके हाथ में लग गई और वह गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य प्रहरियों ने जेल प्रशासन को सूचना दी और तुरंत ही घायल जवान अशोक को अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही।
उधर घटना के तुरंत बाद ही आरोपी जवान रामसिंह मीणा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मामले को लेकर जवाब देही के लिए कोई भी पुलिस अधिकारी फिलहाल सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *