प्रेम विवाह के चलते युवक का कांटा नाक
ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र का मामला
जोधपुर जिले के झवर गांव का निवासी युवक
15 दिन पूर्व किया था प्रेम विवाह
पाली:
जोधपुर जिले के झवर गांव निवासी युवक चेलाराम ने गांव की युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद गांव छोड़कर पाली के इंदिरा कॉलोनी में निवास कर रहे थे
घटना की जानकारी युवती के परिजनों युवती से मिलने पर देर रात को पाली पहुंचे जहां पर समझाइए करते हुए दोनों को अपने साथ लेकर गए
लेकिन बीच रास्ते में युवक का नाक काट कर हाथ तोड़कर रास्ते में पटक दिया बेरहमी से प्रेमी युवक की पिटाई कर चले गए
घटना की जानकारी सवेरे परिवार को मिलने पर उसे जोधपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया वहीं पीड़ित युवक के परिवार की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। पाली पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी है तो
वहीं युवक का उपचार जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई