फलोदी
रीको क्षेत्र बाड़मेर व फलोदी डीएसटी की संयुक्त कार्यवाही
23 बोरी जीरा चुराने की वारदात का खुलाशा, तीन आरोपी गिरफ्तार, वारदात मे प्रयुक्त वाहन ट्रक जब्त
आरोपियों द्वारा ग्वार गम गोदाम से 23 बोरी जीरा चुरा कर फलोदी कृषि उपज मंडी में बिना गेट पास के प्रवेश कर राजू पुष्करणा को निचले भावों में बेचने की वारदात को दिए गया अंजाम
आरोपी इशाक,बृजलाल व गोरखाराम को उनके विभिन्न ठिकानों से पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों से जीरा बरामदगी को लेकर पुलिस कर रही गहनता से पुछ्ताज
नरेंद्र मीणा जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में रीको क्षेत्र बाड़मेर थानाधिकारी देवाराम मय पुलिस जाब्ता फलोदी डीएसटी टीम की कार्यवाई
