भीलवाड़ा
वाईन्स संचालक के बेटे पर गश्त कर रही पुलिस ने बरसाई लाठी युवक के नाक की हड्डी टूटी घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद अभी तक नहीं हुआ मामला दर्ज अधिकारी बाइट देने से झाड़ रहे पलड़ा
भीलवाड़ा पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने आमजन में विश्वास की जगह आमजन में  भय का बना माहोल गश्त कर रही पुलिस द्वारा वाईन्स संचालक के बेटे के साथ की गई  मारपीट की सारी हदे पार युवक की नाक की हड्डी टूटी युवक का ज़िला अस्पताल में चल रहा इलाज भीलवाड़ा सुखाड़िया सर्किल पर देर रात्रि वाइन के कलेक्शन का पेमेंट अपनी कार में से निकालने गए युवक पर गश्त कर रही भीलवाड़ा पुलिस के तीन जवानों ने युवक को गाली गलोच करते हुए अपने पास बुलाया युवक ने जब पुलिस वालों को कहा की गालिया क्यों दे रहे हो इस पर तीनों पुलिसकर्मीयो ने आव देखा ना ताव युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी इतना ही नहीं तीनों पुलिसक्रमियों ने युवक के सिर पर डंडों से लगातार प्रहार किया यह सारी घटना वहाँ लगे सीसीटीवी केमरे में रिकॉर्ड हुई युवक के सिर से जब खून बहने लगा तो पुलिसकर्मी वहाँ से चले गए मोके पर मोजूद लोगो ने युवक को ज़िला अस्पताल पहुँचाया जहां युवक की हालत गम्भीर है वही युवक के नाक की हड्डी टूट गई इस घटना से सभी वाईन्स कर्मचारियों में रोष छा गया आज सुभाषनगर थाने के बाहर सभी सुवालका समाज के लोग एकत्रित हुए और थानाधिकारी को रिपोर्ट दी जिस पर युवक के परिजन ने मीडिया को बताया की मेरा बच्चा सिर्फ़ दुकान के बाहर खड़ा था इतने में तीन पुलिसकर्मी गश्त के दोरान  आते है और मेरे बच्चे पर ताबड़तोड़ अपने डंडे से प्रहार करने लगते है  वही युवक के पिता ने मीडिया को बताया कि कभी हमने पुलिस वालों को वाईन में कोपरेट नहीं किया होगा जिसका इन्होंने यह सिला दिया हम सुभाष नगर थाने गए थे वहाँ हमारी रिपोर्ट लेने से मना कर दिया गया ऐसे तो कोई भेड़  बकरियों को तक नहीं मारता घटना के बाद से हमारे फ़ोन पर वाटएस्प कॉलिंग से हमे धमकाया जा रहा है हम पर कार्यवाही ना करने को लेकर प्रेशर बनाया जा रहा है ।। सूवाल्का समाज ने ज़िला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोप तीनों पुलिसक्रमियों को सस्पेंड करने की माँग  रखी है इस पर ज़िला पुलिस अधीक्षक ने घटनाक्रम के दो घंटे का वीडियो सुभाषनगर थाना प्रभारी से माँगा है उन्होंने कहा की जो भी होगा वो उस वीडियो में सामने आ जाएगा ।। इस तरह पुलिस का अमानवीय व्यवहार आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *