जयपुर
सीएनजी गैस टैंकर में आग लगने का मामला,
डीपीएस स्कूल भांकरोटा के पास लगी है आग,
फ़ायर ब्रिगेड की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं, आग इतनी भीषण कि नहीं होते नजर आ रही काबू,
सीएनजी गैस भराने गए कई वाहन चालक झुलसे,
कई लोगों की मौत की खबर भी आ रही सामने,
सिविल डिफेंस, पुलिस, प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
