बीकानेर। वैसे ही मौसम बदलने के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ घरों में आ रहे गंदले पानी से पेट से संबंधित बीमारियां भी बढ़ती जा रही है और आएं दिन अस्पतालों में पेट से संबंधित बीमारियों के रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि मेहरों के बास में नल में आ रहे पानी में कीड़े मकोड़े आने से हाहाकार मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि अनेक बार इस प्रकार के पानी आने के बाद जलदाय विभाग के कार्यालयों में शिकायतें भी की गई। किन्तु सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे पीने के पानी की समस्या के साथ बीमारियां घर कर रही है। आज भी नलों में आएं पानी में कीड़े तैरते मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने हमारे न्यूज पोर्टल को गंदले पानी की तश्वीरें और विडियो भेजे। तथ्यों की जांच में ये सही पाएं गये।
