एंकर – बीकानेर में आज केंद्र सरकार द्वारा पारित नवीन कानून की जानकारी को लेकर अभियोजन अधिकारीगणों के लिए एक दिवस का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में डॉ चंद्र प्रकाश,अभियोजन अधिकारी सीजेएम कोर्ट ,गंगानगर ने सभी अधिकारियो नवीन विधियों का प्रशिक्षण दिया। जिसमे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023,(सीआरपीसी),भारतीय न्याय संहिता (आईपीसी) व भारतीय साक्ष्य अधिनियम से जुडी जानकारियां दी गई। अभियोजन निदेशालय राजस्थान,जयपुर के निर्देश पर आयोजित इस प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक अभियोजन बीकानेर संभाग राजेंद्र तंवर सहित कुल 21 अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम सदर थाना, सभागार में आयोजित किया गया। बाइट- राजेंद्र तंवर,संयुक्त निदेशक अभियोजन,बीकानेर संभाग।
