बून्दी
डाबी थाना पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही 242.78 किलोग्राम डोडा चुरा किया जब्त, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ पर डाबी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही
बून्दी।जिले की डाबी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 242.78 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार थड़ी रोड पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को बुधपुरा की ओर से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाने का प्रयास किया पर कार चालक नाकाबंदी देखकर कार को तेज गति से दौडाते हुए लाया। तेज गति के कारण कार बेरीकेड्स से टकरा कर रुक गई। कार रुकने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें काले रंग के कट्टे रखे हुए मिले। कार में सवार युवक अमनदीप सिंह पुत्र जगदीश सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मलिकपुर थाना गुहला जिला कैथल हरियाणा व श्रवण सिंह पुत्र भाग सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मेहमूदपुर थाना गुहला जिला कैथल हरियाणा से पूछताछ करने पर युवक घबरा गए और कोई सन्तोषपूर्ण जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने कार में रखे कट्टों को खोलकर देखा तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला। कार में 16 प्लास्टिक के कट्टों में डोडा चुरा भरा हुआ मिला, जिनका कुल वजन 242.78 किलोग्राम किलो निकला। पुलिस ने कार को जब्त कर डाबी थाने में खड़ा करवाया। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वही इस पूरे प्रकरण की जांच नमाना थानाधिकारी धर्माराम चौधरी कर रहे है।
