करौली जिले
हिण्डौन सिटी की PNB बैंक की रीको स्थित शाखा में
10 लाख की लूट का मामला।
पुलिस ने घटना के चौथे दिन दोनों लुटेरों को किया गिरफ्तार,
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने किया मामले का खुलासा,
आरोपी ओम प्रकाश गुर्जर एवं विष्णु कोली को किया ।
पुलिस ने गिरफ्तार, लूटी गई राशि, हथियार एवं बाईक को भी जल्द बरामद करेगी पुलिस।
550 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 50 संदिग्धों से की पुलिस ने पूछताछ, पुलिस ने AI तकनीक का भी प्रयोग कर की आरोपियों की पहचान, डीएसपी गिरधर सिंह चौहान एवं नई मंडी थाना अधिकारी रामकिशन के सुपरविजन में किया आरोपियों को गिरफ्तार, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह एवं कांस्टेबल जोगेंद्र की रही अहम भूमिका।
