बीकानेर
अभाविप जोधपुर प्रांत का अधिवेशन पाली में सम्पन्न राष्ट्रीय शिक्षा नीति, उच्च शिक्षा, सामाजिक परिदृश्य सहित 3 विषयों पर पारित हुए प्रस्ताव वर्ष 2023-24 में अभाविप जोधपुर प्रांत ने बनाये 109037 नए सदस्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का 6वां प्रांत अधिवेशन पाली में 05.06 07 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया। अभाविप के 60वें प्रात अधिवेशन में पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित प्रदर्शनी का उद्घाटन 04 जनवरी को सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मथ वैष्णव एवं श्री सरजन दास जी महाराज ने किया। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित प्रदर्शनी में पाली का गौरवशाली इतिहास, लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का लोक कल्याणकारी जीवन वृत, भारत के संविधान की गौरवमयी यात्रा का चित्रण, विधगुरु भारत, अभाविप के आयाम, कार्य, गतिविधि एवं प्रकल्प के बारे में विस्तृत जानकारी एवं पाली के दर्शनीय स्थलों को केंद्रित किया गया।
अभाविप के निवर्तमान प्रांत मंत्री श्याम शेखावत ने वर्षभर में विद्यार्थी परिषद द्वारा किए गए संगठनात्मक, रचनात्मक एवं आन्दोलनात्मक कार्यक्रमों पर आधारित प्रात मंत्री प्रतिवेदन प्रांतभर से सम्मिलित छात्रों के सम्मुख रखा। जिसमें प्रांतभर में हुए अभाविप के कार्यक्रम, गतिविधियां, आंदोलन तथा प्रांत में 109037 सदस्यता कर कीर्तिमान स्थापित किया, यह जानकारी रखी।
अभाविप जोधपुर, प्रात के 60 वें प्रांत अधिवेशन में सत्र 2024-25 हेतु पुनः निर्वाचित प्रांत अध्यक्ष डॉ. हीराराम जी और नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री कु पूनम भाटी को निर्वाचन अधिकारी डॉ. बलबीर चौधरी जी ने पदभार ग्रहण कराया।
युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पित होना, बीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का इतिहास, भविष्य के दिशासूत्र आदि विषयों का प्रमुखता से उल्लेख किया।
महाराणा प्रताप नगर, पाली में आयोजित अभाविप जोधपुर प्रांत के 60 वे प्रांत अधिवेशन में कुल 3 प्रस्ताव पारित किए गये, जिनमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को मूलस्वरूप में लागू करे प्रदेश सरकार, उच्च शिक्षा की गुणवत्ता के लिए संवेदनशील हो राज्य सरकार एवं राजस्थान का वर्तमान सामाजिक परिदृश्य आदि विषयों पर अधिवेशन में प्रस्ताव पारित किए गए। अभाविप की प्रांत मंत्री कु पूनम भाटी ने कहा कि अभाविप जोधपुर प्रांत का यह 60 वाँ प्रांत अधिवेशन पाली के गौरवशाली इतिहास को याद दिलाता है। अभाविप अपने विचारों और संस्कारों से संगठित एवं चरित्रवान विद्यार्थियों का निर्माण करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना के 76 वर्ष बाद भी मजबूती से विस्तृत हो रहा है। आज जब विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर से दूर होता दिखाई देता है तो आज हम परिसर के अंदर “परिसर चलो अभियान” के माध्यम से परिसर को जीवंत बनाए रखने का काम वर्ष भर करेंगे। इस वर्ष “नगर खेलकुंभ अभियान” के माध्यम से प्रत्येक नगर इकाई पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। नारी शक्ति की प्रतीक पुण्यश्लोका लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर जी के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष भर कार्यक्रम के माध्यम से अहिल्याबाई के विचारों को समाज तक लाने का काम विद्यार्थी परिषद कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *