चुरू सुजानगढ़
स्पा व कैफे पर पुलिस की कारवाई
संचालकों में मचा हड़कंप
एक साथ दो स्थानों पर कारवाई
तीन युवतियों को भी किया गिरफ्तार
सुजानगढ़ कोतवाली पुलिस को लगातार मिल रही कैफे व स्पा की आड़ में अनैतिक कार्यों की शिकायत को लेकर पुलिस ने जैन मंदिर के पास चल रहे न्यू डे कैफे व भोजलाई चौराहे पर स्थित ब्ल्यू लाइट स्पा सेंटर पर कारवाई करते हुए कुल 12 जनों को गिरफ्तार किया।जिनमें तीन महिलाएं भी हैं।थानाधिकारी धर्मेंद्र मीणा ने बताया कि शहर में कैफे व स्पा पर अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी, उसी को लेकर यह कारवाई की गई है, साथ ही मीणा ने बताया कि कैफे संचालकों को हिदायत दी गई है कि केबिन हटायें।उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।
