राजसमंद एसीबी की बड़ी कार्रवाई,
पशु चिकित्सक सहित दलाल को रंगे हाथों किया गिरफ्तार,
पशु चिकित्सक दिव्यम जाजोरिया और दलाल तरुण गमेती को 12600 की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार,
पालतू मवेशियों के प्रमाण पत्र बनाने की एवज में मांगी थी रिश्वत,
दोनों आरोपियों के निवास पर जारी है सर्च ऑपरेशन,
राजकीय पशु चिकित्सालय रिछेड में पदस्थापित है आरोपी दिव्यम जाजोरिया,
राजसमंद एसीबी एएसपी हिम्मत सिंह चारण ने दी जानकारी,
