हमारे बच्चे असुरक्षित
बीकानेर के अल्हड़ और रौनक भरे इलाके, नत्थूसर गेट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, मूंधड़ा बगेची के कर्मचारी लालू के दो लड़कों को एक महिला मूंधड़ा बगेची से टॉफी दिलाने के बहाने ले आए और उनकी कटिंग करवाकर उनका हुलिया बदलने की कोशिश की। मौके पर मौजूद महेश कुमार ओझा, जगदीश पंचारिया, चंद्रशेखर, आनंद, गणेश माली, राघव ‘घेरा’ आदि ने बच्चों को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब बच्चे सुरक्षित हैं एवं अपहरणकर्ताओं को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
सावधान रहे — सतर्क रहे
