बीकानेर, 13 जन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा 9वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व दिवस (वेटरन्स डे) समारोह का आयोजन शहीद स्मारक परिसर में मनाया गया ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रमेश देव ने बताया कि हमारे दिवंगत सैनिको को सेवा को योगदान दिया उनको याद किया जा रहा है समाज और देश के प्रति योगदान पर उनके त्याग व बलिदान को लेकर उनको याद ताजा रखने के लिए इस तरह से आयोजन किया जा रहे हैं प्रत्येक युवाओं को आगे आकर इसे उनके कार्यों को अमल लाए ताकि देश के प्रति अच्छी भावना पैदा हो उन्होंने बताया कि यह दिवस वेटेरन्स डे के रूप में मनाया जाता है और भूतपूर्व सैनिकों, शौर्य पदक धारकों ने शहीद स्मारक पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की
बाइट/रमेश देव,अतिरिक्त जिला कलेक्टर
