हैड ऑफिस से कमला कॉलोनी तक जाम नाला व सिवर लाईन का समाधान नहीं होने के विरोध में क्षेत्रवासियों ने यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल जादूसंगत की अगुवाई में जाम लगाकर टायर फूंका और विरोध स्वरूप पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का रोष था कि पुरानी गजनेर रोड़ शहर का मुख्य मार्ग है। जहां से हजारों लोगो का आवागमन होता है। परन्तु इस रोड़ पर स्थित के.स्टुडियों के सामने नाला व सिवर लाईन पिछले 07 दिनों से जाम हो रखी है एवं गंदा पानी सड़क पर जमा हो रखा है। जिसको लेकर के निगम की मुखिया को पूर्व में अवगत करने के बाद भी स्थिति नहीं बदली है। बाद में स्थानीय अधिकारियों के मौके पर पहुंचे समझाइए करने के बाद जाम हटाया गया।
