अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा विवेकानंद जयंती युवा दिवस के उपलक्ष्य में विशाल “युवा संगम” रैली का आयोजन किया गया। विभाग संयोजक मोहित जाजडा ने बताया यह रैली पुष्करणा स्टेडियम से रवाना हुई यह रैली गोकुल सर्कल,नत्थूसर गेट,बारह गवाड़,हर्षों का चौक होती हुई मोहता चौक पहुंची । कहा खुला मंच को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री राहुल राणा ने कहा कि आज के समय हमारे सामने जो चुनौति है वह समाज की विक्षिप्त विचारधारा है,जो लोगों को दीमक की तरह धीरे-धीरे खा रही है और समाज की एकता और अखंडता को खंडित करने का काम कर रही है।
ये विचारधारा हमारे समाज हमारे परिवार के बीच में जहर घोलने का काम कर रही है जो कहीं न कहीं राष्ट्र के विरोध में होती है। उन्होंने युवाओं के लिए कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में सबसे अधिक योगदान अगर किसी का है तो हमारे देश के युवाओं का है।
