श्री गंगानगर
पांच इंजीनियर को जिंदा जलाने की कोशिश
श्री गंगानगर सूरतगढ़ के थर्मल पावर प्लांट के 5 इंजीनियर्स को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई है थार में आए बदमाशों ने पहले जमकर मारपीट की और फिर इनकी गाड़ी को आग लगा दी हमले में गंभीर घायलों ने बड़ी मुश्किल से खेतों में भागकर अपनी जान बचाई
थर्मल पावर प्लांट एक्सईएन घनश्याम अग्रवाल ने बताया कि जेईएन नरेद्र सिंह देवड़ा, एईएन प्रवीण जाखड़, जेईएन विशाल द्विवेदी व एलएमओ अमित चौधरी पीपेरण के पास 15 जनवरी को एक रिसोर्ट में डिनर करने के लिए गये थे वापस थर्मल कॉलोनी लौटने दौरान वे राइयांवाली बाइपास के पास टॉयलेट करने के लिए रुके थे
फिर आरोपियों ने इंजीनियर्स को लूटने का भी प्रयास किया था
ये घटना 15 जनवरी रात 11.30 बजे सूरतगढ़ के राइयांवाली कस्बे की है राजियासर पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ 16 जनवरी को मामला दर्ज किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *