अधिकारी पर तानाशाह और हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए ऑल इंडिया एसएसटी रेलवे एम्पाइज यूनियन की ओर से लालगढ़ वर्कशॉप के बाहर कर्मचारियों ने धरना देकर विरोध जताया। इस मौके पर धरनार्थियों को संबोधित करते हुए मंडल सचिव मोहनलाल बुनकर ने कहा कि हम सात सूत्रीय मांगों को लेकर जो संघर्ष कर रहे है। उनमें सभी की एकजुटता जरूरी है। तभी हम अपनी मांगों को मनवाने में सफल हो पाएंगे। उन्होंने रेलवे अधिकारी पर उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी द्वारा कर्मचारी हितों में कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। साथ ही चेतावनी दी कि कर्मचारी किसी भी तानाशाही नीति बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक जुट होकर कर्मचारी आंदोलन करेंगे। बुनकर का आरोप है कि बार बार ज्ञापन देने के बाद भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में अब आरपार की लड़ाई का समय आ गया है।
