पॉलीटेकनि क कॉलेज से मेडिकल कॉलेज रोड के बीच रेस्टोरेंट रोड हो गई है 20- 20 फीट का अतिक्रमण कर लिया है। उपर से 15 फीट तक ग्राहकों की motor cycles & 🚘 cars खड़ी रहती जो सड़क को आधे से ज्यादा रोक लेती है, हर वक़्त यहाँ एसिडेंट होने का डर लगा रहता है। पुरा प्रशासन सो रहा है, यहाँ का निगम ने इनसे सेटिंग कर रखी है। विधायक तो जैसे kumbhkaran ki नींद सो रही है। शहर की किसी को कोई चिंता नहीं है। व्यास कॉलोनी में भी जगह जगह थदिया व् खोखे लगे हुए है। दैनिक भास्कर भी चुप है, पत्ता नहीं क्यों कोई बीकानेर की सुध नहीं ले रहा है।
