नीमराना
मांढन थाना पुलिस की कार्रवाई सुनार के साथ हथियार के दम पर लूट के तीन आरोपी किए गिरफ्तार
वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा टीवीएस मोटरसाइकिल, बोलोरो वाहन किए जप्त
मांढन थाना पुलिस ने 6 फरवरी को मेहतावास में सुनार के साथ हुई सोने चांदी के जेवरातों की लूट की घटना का खुलासा किया है। घटना में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मांढन थाना प्रभारी रामकिशोर शर्मा ने बताया कि थाने में 6 फरवरी को अनिल कुमार पुत्र निगम चंद निवासी मांढन ने मामला दर्ज कराया था कि सुबह करीब 10:15 बजे के लगभग अपने गांव से मेहतावास की ओर अपनी दुकान पर जा रहा था। मेहतावास गांव पहुंचने से पहले पानी की टंकी के पास दो अज्ञात बाइक सवार उनकी मोटरसाइकिल के आगे लगाकर हथियार के दम पर पिस्टल दिखाकर मेरा बैग छीन लिया ।जिसमें 4 से 5 किलो चांदी का सामान, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी ,एक जोड़ी टॉप्स, दो सोने के टुकड़े, लॉन्ग थी ।लगभग 50 से 60 ग्राम सोने का सामान था ।पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रोहित सिंह पुत्र मोहन सिंह राजपूत निवासी जगतावली ढाणी की गीगलाना ,अश्वनी कुमार उर्फ आशु पुत्र सरजीत निवासी मांढन हाल जैतपुर, अजय उर्फ जयसिंह पुत्र महिपाल धानक निवासी मोई थाना थाना सिंघाना जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से देसी कट्टा, एक टीवीएस मोटरसाइकिल व बोलेरो गाड़ी को जप्त किया है।
