बीकानेर
चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आज अचानक बीकानेर की सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों और विभागों में अचानक पहुंचकर जांच की। औचक निरीक्षण के दौरान बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेठानंद व्यास , मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. गुंजन सोनी और पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा भी साथ थे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई कर्मियों की तरफ इशारा किया और इन्हें दूर करने को कहा। इस दौरान वे बोले कि अभी निरीक्षण किया जा रहा है, सभी समस्याओं को एक जगह नोट करके फिर मेडिकल कॉलेज और पीबीएम हॉस्पिटल के अधिकारियों के साथ मिलकर एक मीटिंग करेंगे और उस मीटिंग में इन समस्याओं के शीघ्र समाधान पर चर्चा की जाएगी, वैसे उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीबीएम अस्पताल को फंड की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी, और यहां समस्त आधारभूत ढांचागत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। बाइट–गजेंद्र सिंह खींवसर, चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार
