बीकानेर की बरसों पुरानी समस्या को लेकर आज शहर जिला व देहात जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता धरने पर बैठे। कोटगेट और सांखला रेल फाटकों की समस्या का समाधान करने की मांग को लेकर उन्होंने रेल फाटक पर ही धरना दिया। सुबह से दोपहर बाद तक चले धरने में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए। शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने बीकानेर की इस रेल फाककों की समस्या का समाधान करने के बजाय हमेशा इस उपेक्षित रखा है और कांग्रेस अपनी सरकार आने पर हमेशा इसके लिए फंड जारी करती रही है। जब-जब कांग्रेस की सरकार आई तब तब उन्होंने रेल फाटकों की समस्या के समाधान करने के लिए अलग-अलग समय पर करोड़ों रुपए दिए, लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी सरकार आई तो उन्होंने इसी फंड को कहीं अन्यत्र लगा दिया। अब बीकानेर निवासी इस समस्या से पूरी तरीके से त्रस्त आ चुके हैं और किसी भी स्थिति में अभी समस्या का समाधान करवाया जाएगा। इसके लिए कितना भी बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा हम आंदोलन करेंगे .। देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिशना राम सियाग का कहना था कि बार-बार कहने के बावजूद यह सरकार बीकानेर की समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए पिछले एक साल में कभी एलिवेटेड रोड तो कभी अंडरपास बनाने की बात कही जा रही है ,जबकि कुछ भी करें लेकिन समस्या का समाधान करना जरूरी है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अब फैसला लिया है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा तब तक हम आंदोलन करेंगे ।
बाइट – यशपाल गहलोत, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बीकानेर
